Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
बाराबंकी- सपा नेता यासिर अराफात ने किया जन संपर्क,सपा से लड़ सकते हैं 2027 में विधानसभा चुनाव
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 21 May, 2025
बाराबंकी (मसौली)
समाजवादी पार्टी की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। क्षेत्र के लोकप्रिय नेता यासिर अराफात किदवई समाजवादी पार्टी से विधानसभा टिकट की दावेदारी करते हुए जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। पूर्व में वह बहुजन समाज पार्टी से मसौली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी रह चुके हैं तथा मसौली ब्लॉक के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं।
विकासखंड मसौली की ग्राम पंचायत भयारा में जन्मे यासिर अराफात किदवई को जनसेवा का भाव विरासत में मिला है। उनके परदादा शेख़ यासीन अली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं, वहीं उनके चाचा अब्दुल रऊफ किदवई दो बार मसौली के ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन रहे हैं।
राजनीति में उनकी सक्रियता वर्ष 2002 से शुरू हुई, जब उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने मसौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था पार्टी में सक्रियता के चलते उन्हें जिला सचिव तथा मुस्लिम समाज के जिला अध्यक्ष जैसे पदों की ज़िम्मेदारी भी दी गई। परंतु वर्ष 2016 में उन्होंने बसपा से किनारा कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और ब्लॉक प्रमुख पद हेतु नामांकन किया, जहाँ उन्हें निर्विरोध विजय प्राप्त हुई।
वर्तमान में यासिर अराफात किदवई क्षेत्र में सक्रियता से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट पाने के प्रयास में लगे हैं। यासिर अराफात किदवई यूँ तो जानता की सेवा के लिए क्षेत्र में हर समय सक्रिय रहते है लेकिन क्षेत्रीय राजनीति में उनकी सक्रियता ने स्थानीय राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







