Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Mahoba -गाँधी जयंती पर आशा संस्थान के कर्मचारियों ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 02 Oct, 2024
महोबा -आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. इस मौके पर हर कोई महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान को याद कर रहा है. साथ ही पूरा देश महात्मा गांधी को नमन कर रहा है. आशा संस्थान के पी एम एवं काउंसलर ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी इसके बाद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया और लोगो में स्वच्छता का संदेश दिया तथा राष्ट्रपिता को याद करते हुए कहा पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा. 2024 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी का संग्राम छेड़ने वाले महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई. उनके आंदोलन ने लोगों को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा दी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देश उनके आजादी के प्रति समर्पण के लिए याद रखता है. इस मोके पर ओ आर डब्लू अंजना , ओ आर डब्लू सोनम चौरसिया एवं प्रिंसी , अकाउंटेंट वीर आदि मौजूद रहें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *