Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
वेस्टफजॉर्ड्स-: आइसलैंड में दिखा दुर्लभ भालू, खतरा जान पुलिस ने मार दी गोली

- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 23 Sep, 2024
वेस्टफजॉर्ड्स। आइसलैंड के एक गांव में दुर्लभ रूप से एक ध्रुवीय भालू नजर आया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए खतरा बताते हुए गोली मारकर उसकी जान ले ली। बता दें कि यह भालू आठ साल में पहली बार नजर आया था। पर्यावरण एजेंसी के परामर्श के बाद 19 सितंबर को उत्तर पश्चिमी आइसलैंड में भालू को मार दिया गया। मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस ने भालू के बारे में बताया कि यह ऐसा कुछ नहीं है जो हम करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि भालू एक घर के बहुत पास था। वहां एक बूढ़ी औरत रहती थी। महिला जो उस समय अकेली थी उसने डर की वजह से खुद को घर में बंद कर लिया था क्योंकि भालू उसके कचरे को खंगाल रहा था। उसने मदद के लिए अपनी बेटी से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि वहां रहने वाले अन्य लोग भालू के खतरे को देखते हुए पहले ही इस इलाके को छोड़कर चले गए थे। ओलेर भालू आइसलैंड के मूल निवासी नहीं हैं, वह कभी-कभी बर्फ पर तैरते हुए ग्रीनलैंड से यहां आ जाते हैं। 19 सितंबर को मारा गया भालू 2016 के बाद से आइसलैंड में पहली बार नजर आया था। नौवीं शताब्दी के बाद से इसे केवल 600 बार ही देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भालू का वजन करीब 150 से 200 किलोग्राम होगा, जिसे आगे के अध्ययन के लिए आइसलैंडिक इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ले जाया जाएगा। वहां इस पर अध्ययन किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *