Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
लखनऊ - यूपी में देर रात 13 IAS अधिकारियों के हुए तबादले ,घनश्याम मीना संभालेंगे हमीरपुर की कमान

- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 14 Sep, 2024
लखनऊ - यूपी में देर रात 13 IAS अधिकारियों के हुए तबादले ,घनश्याम मीना संभालेंगे हमीरपुर की कमान
लखनऊ -: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासन फेरबदल का सिलसिला जारी रखा है। बीती शुक्रवार की देर रात सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। बीती शुक्रवार देर रात 13 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। जिसमें जनपद हमीरपुर की जिम्मेदारी घनश्याम मीना को दी गई है। अब घनश्याम मीना हमीरपुर के नये डीएम होंगे इसके पहले हमीरपुर की कमान तेजतर्रार जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय संभाल रहे थे। अन्य आईएएस अधिकारियों में बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह को अब लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. सीपी सिंह लखनऊ के नए डीएम होंगे. उनसे पहले सूर्य पाल गंगवार इस पद को संभाल रहे थे । इन 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
यूपी सरकार द्वारा जारी के आदेश के मुताबिक निधि गुप्ता का तबादला अमरोहा कर दिया गया है. वो अमरोहा डीएम पद सँभालेंगी,आईएएस अधिकारी दिनेश को जौनपुर के डीएम पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. रविंद्र मंडेर को प्रयागराज भेजा गया है वो डीएम प्रयागराज पद सँभालेंगे, इनके अलावा अरविंद भंगारी आगरा के डीएम बने हैं, नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है. उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के डीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस रविंद्र सिंह फतेहपुर के डीएम बनाए गए हैं. जबकि आगरा के डीएम आईएएस भानु चन्द्र गोस्वामी को अब राहत आयुक्त बनाया गया है.
सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदों की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले यूपी पुलिस में भी कई ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की गई है. मंगलवार को दस आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी. यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के बीच कई अधिकारियों के तबादलों की सिलसिला जारी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *