:
Breaking News

हरदोई में कूड़ा डालने के बहाने जेल से भागा कैदी,जेलर निलंबित

top-news

हरदोई में कूड़ा डालने के बहाने जेल से भागा कैदी,जेलर निलंबित 


 डीआईजी को सौंपी गई जेल अधीक्षक की जांच, कूड़ा डालने के बहाने जेलकर्मियों को चकमा देकर भाग था बंदी, डिप्टी जेलर के यहां हो रही थी पुताई


 हरदोई(उत्तर प्रदेश) जनपद हरदोई की जेल से कूड़ा डालने के बहाने जेल से कैदी के रफूचक्कर हो जाने का मामले सामने आया है। इस मामले में प्रशासन ने जेलर को निलंबित कर दिया गया है वहीं जेल अधीक्षक की जांच डीआईजी को सौंपी गई है। DG जेल ने मामले में लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्यवाही की है।

मंगलवार को जिला कारागार से पुताई के लिए जेल से बाहर निकाला गया बंदी चकमा दे कर भाग निकला था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है । बताते चले कि धारा चोरी के मामले में 6 मई 2024 से जेल में बंद जयहिंद पुत्र संत कुमार निवासी चपरा पूर्वी थाना धनकटा ज़िला संतकबीर नगर को मंगलवार को डिप्टी जेलर के आवास की पुताई करने के लिए जेल वार्डेन भोलाराम यादव व गौतम वर्मा की निगरानी में जेल से बाहर निकाला गया था, उसी बीच कैदी कूड़ा डालने की बात कह कर जेल कर्मियों को जयहिंद चकमा दे कर भाग निकला। इस मामले में कोतवाली शहर पुलिस ने जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। उसकी जांच एसआई हरिनाथ को सौंपी गई है।इस मामले में अब डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने जेलर विजय कुमार राय को निलंबित करते हुए डीआईजी को जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी की जांच सौंपी है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *