:
Breaking News

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना बोले -लोग बीजेपी के एजेंडे को समझें

top-news

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना बोले -लोग बीजेपी के एजेंडे को समझें


पटना । आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना पर सहमति जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जातिगत जनगणना के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जातीय जनगणना से कौन इनकार कर सकता है। लोगों को बीजेपी के एजेंडे को समझना चाहिए।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि ये लोग नहीं चाहते हैं कि जनगणना हो वरना बार-बार बीजेपी कोर्ट में लोगों को खड़ा नहीं करती। हमने कई बार संसद में सवाल पूछा है बीजेपी के जवाब से साफ है कि वो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है। इनकी कथनी कुछ और करनी कुछ और है। तेजस्वी ने कहा कि इनको आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं। इनका असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है। उन्होंने कहा कि पीएम विदेश में शांति की बात करते हैं। बुद्ध व गांधी की बातें करते हैं। देश में उनका दोहरा चेहरा नजर आ रहा है। यह गजब की हिप्पोक्रेसी है। यहां आपके नेता दिन भर गाली देते हैं। मारने-काटने की बात करते हैं हिंसा की बात करते हैं। ये सिर्फ लोगों को भड़काते हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *