:
Breaking News

Hamirpur UP -: चरवाहा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

top-news

चरवाहा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

बिवांर(हमीरपुर)–
                         थाना की कुन्हेटा चौकी क्षेत्र के लारौंद गांव निवासी बच्चा(32)पुत्र गोरेलाल का शव बीते राविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव के बाहर सेहो नाला के पास जंगली क्षेत्र में खड़े नीम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला।पुलिस ने बताया कि चरवाहा ने नीम के पेड़ से रस्सी बांधकर गले में फंदा लगा लिया जिसकी मौत हो गई।ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विष्णुदत्त ने बताया कि परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि युवक जानवर चराकर घर लौट था ,जो भैंसों के पीने का पानी भरा न देखकर मां से झगड़ गया और उसकी मां ने उसे बुरा-भला कह दिया ,जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।बताया युवक अविवाहित था जो पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था।वहीं चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव उतारकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।युवक की मौत से परिजनों में शोक है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *