Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Hamirpur UP -: रोड पर पड़ा मिला बिजली संविदा कर्मी का शव
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 21 Jul, 2025
रोड पर पड़ा मिला बिजली संविदा कर्मी का शव ,
सड़क दुर्घटना की आशंका
बिवांर(हमीरपुर)–
बीते रविवार देर रात चन्दौखी पावरहाउस में कार्यरत लाइनमैन दीपक का शव छानी गांव के बाहर रोड पर पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चन्दौखी पावरहाउस में तैनात लाइनमैन दीपक(35)पुत्र स्व0 मोहन सिंह का शव बीते राविवार रात लगभग बारह बजे छानी गांव के बाहर पड़ा मिला।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उसकी मौत शायद सड़क दुर्घटना में हुई है।
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।बीच वाले भाई संजय ने बताया कि उसका भाई ड्यूटी के बाद बाइक से घर ,बिवांर पावरहाउस लौट रहा था।बताया उसने भोला ढाबा में खाना खाया और लगभग दो सौ मीटर दो चलने के बाद ही किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया।बताया उसे पुलिस द्वारा रात लगभग साढ़े बारह बजे सूचना मिली थी।
:–मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था ,जिसका पिता मोहन भी बिवांर पावरहाउस में लाइनमैन था।मोहन की मौत बीते साल 2022 में रिटायरमेंट के आठ महीने पहले ही हार्टअटैक से हो गई थी।जिसकी जगह पर बीच वाले पुत्र संजय को नौकरी मिल गई थी।बताया गया कि मृतक कुशीनगर जनपद के बरहज गांव के मूल निवासी हैं ,जिनका पिता बीते साल 1998 में बिवांर आया था ,तभी से पूरा परिवार बिवांर में ही रहता है ,सिर्फ सबसे छोटा भाई अमर मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है।मृतक शादीशुदा था जिसके एक तीन साल की पुत्री भी है।वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी ,लेकिन वे फिर भी छानी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,लेकिन वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







