Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Hamirpur UP -: बिवांर थाना क्षेत्र में किशोरी की बीमार मां के इलाज के बहाने से किशोरी का किया यौन शोषण
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 24 Jul, 2025
किशोरी की बीमार मां के इलाज के बहाने से किशोरी का किया यौन शोषण
बिवांर(हमीरपुर)–
थाना क्षेत्र एक गांव की चौदह साल की किशोरी की बीमार मां के इलाज के बहाने से युवक ने किशोरी का यौन शोषण किया ,जिसकी तहरीर किशोरी ने पिता के साथ आकर थाना बिवांर में दी है।
किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी ,जिसका अनुचित फायदा उठाकर आरोपी युवक राज वर्मा उर्फ अंशू पुत्र बालकिशन ने पहले तो उसकी पत्नी को यह बताया कि उसे रैबीज की बीमारी है ,जो उसे भी थी और उसे कोई डॉक्टर ठीक नहीं कर सका , वह खुद ही अपने इलाज से ठीक हुआ है।और उसे विश्वास दिलाया कि उसे सिर्फ वह ही ठीक कर सकता है।बताया कि धीरे-धीरे वह घर आने लगा और फिर उसकी पुत्री को पढ़ाने भी लगा।बताया कि आरोपी युवक ने उसकी पत्नी और पुत्री को पूरी तरह अपने प्रभाव में ले रखा था।लेकिन फिर समझाने और पत्नी का अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने के बाद जब पत्नी और पुत्री को समझ आया तो उसकी पुत्री ने सारी आप बीती बताई।किशोरी ने बताया कि आरोपी युवक उसकी मां और उसे बुलाकर न जाने कौन सी जड़ीबूटियां देता था और उन्हें घण्टों तक रुकाकर रखता था और उसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ व यौन शोषण करता था।किशोरी के अनुसार जब वह एतराज करती तो मां के इलाज का हवाला देता और कहता था कि अगर उसने उसका कहना नहीं किया तो मां को मार देगा।किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी युवक का भांडा फूटने के बाद से वह फरार है। प्रभारी थाना निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है ,जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







