Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Hamirpur UP -: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ जागरूकता शिविर आयोजित
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 28 Jun, 2025
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अंतराष्ट्रीय दिवस पर यह आयोजन जिला न्यायालय परिसर के सभागार में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका जयसवाल की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। दुनिया के देशों में नशा करने वालों की मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है। तमाम दावों के बीच भी नशा रुक नही पा रहा है। प्रतिवर्ष लाखों लोग दुनिया में नशे के कारण अकाल मौत से मर रहे है।
नशा एक गृहस्थ घर को बर्बाद कर देता है। आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशे का गुलाम बन चुके हैं। यह विडंबना है कि मानव को नशे से होने वाली बीमारियों का पता है फिर भी खुद को बीमारियो को आमंत्रण दिए जा रहे है। समाज को इस बुराई पर मंथन करना होगा, ताकि परिवार को बचाया जा सके। समाज को नशे के विरुद्ध आवाज उठानी होगी, जिससे युवाओं का भविष्य संवर सके और तभी ऐसे अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस की सार्थकता होगी। इसी क्रम में न्यायिक कर्मचारीगण को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







