Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Hamirpur UP -: बाढ़ मॉक एक्सरसाइज–2025 का सफल आयोजन
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 26 Jun, 2025
बाढ़ मॉक एक्सरसाइज–2025 का सफल आयोजन
हमीरपुर, 26 जून 2025
जनपद हमीरपुर में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने हेतु दिनांक 26 जून 2025 को "बाढ़ मॉक एक्सरसाइज–2025" का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अभ्यास के माध्यम से बाढ़ पूर्व, दौरान एवं पश्चात की परिस्थितियों में विभिन्न विभागों की तत्परता, समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता का मूल्यांकन किया गया।
मॉक ड्रिल के अंतर्गत केसरिया का डेरा में मुनादी कर ग्रामीणों की सुरक्षित निकासी, बेंतवा तटबंध पर डूबते व्यक्ति के रेस्क्यू, नाव पलटने की स्थिति में बचाव कार्य, सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन किया गया, तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा परिसर में राहत शिविर, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, राहत सामग्री वितरण, बाढ़ विद्यालय एवं स्टेजिंग एरिया के संचालन की कार्यवाही प्रदर्शित की गई।
इस अभ्यास में राजस्व, पुलिस, पीएसी बाढ़ यूनिट, अग्निशमन, चिकित्सा, सिंचाई, विद्युत, नगर निकाय, पंचायती राज, शिक्षा विभाग सहित आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस तथा स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस संयुक्त अभ्यास के माध्यम से जनपद स्तर पर विभागीय समन्वय, आपदा प्रतिक्रिया एवं राहत प्रबंधन की तैयारियों को सफलतापूर्वक परखा गया। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन में सहभागिता करने वाले सभी विभागों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों का आभार प्रकट किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







