:
Breaking News

Hamirpur UP -: बिजली संकट को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

top-news

बिजली संकट को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन,डीएम ने पावर हाउस में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी



हमीरपुर। बिजली आपूर्ति की समस्या से नागरिक परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों में आक्रोश है। स्थिति को देखते हुए अधिवक्ता संघ ने आज हड़ताल कर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने मांग की है कि बिजली आपूर्ति सुमेरपुर के बजाय पत्योरा से की जाए। साथ ही पानी आपूर्ति के लिए ट्यूबवेलों में जनरेटर की व्यवस्था की जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान दास दीक्षित ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो वे सत्याग्रह करेंगे।
वर्तमान में हमीरपुर की बिजली आपूर्ति सुमेरपुर पावर स्टेशन से होती है। सुमेरपुर से हमीरपुर तक 15 किलोमीटर की लाइन में बारिश के दौरान फॉल्ट आने से आपूर्ति बाधित होती है। इसी कारण पिछले दिन स्थानीय लोगों ने पावर हाउस में प्रदर्शन किया। सदर विधायक ने भी पावर हाउस पहुंचकर एसडीओ को फटकार लगाई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने पावर हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की है। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार प्रदीप निगम और रमेश चंद्र नामदेव 8-8 घंटे की शिफ्ट में बिजली आपूर्ति की निगरानी करेंगे। बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी के बीच 24 घंटे तक बिजली न मिलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बिजली की कमी से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *