:
Breaking News

Hamirpur UP -: जिला पंचायत द्वारा निर्मित बरुआ-भौंरा मार्ग दो माह में हुआ ध्वस्त

top-news

दो माह में ही ध्वस्त हो गया बरुआ-भौरा संपर्क मार्ग, दोनों पुलियां क्षतिग्रस्त



ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, जांच और कार्रवाई की मांग



सुमेरपुर हमीरपुर। जिला पंचायत द्वारा निर्मित बरुआ से भौरा तक का संपर्क मार्ग निर्माण के मात्र दो माह के भीतर ही जर्जर हो गया है। करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसमें बनी दोनों पुलियां पहली ही बरसात से पहले क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और पुलियों की हालत यह बता रही है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, मार्ग का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था। निर्माण में दो पुलियों को भी शामिल किया गया था। लेकिन अब इन पुलियों में दरारें आ गई हैं और एक पुलिया तो आंशिक रूप से धंस चुकी है, जिससे मार्ग पर चलना खतरनाक हो गया है। वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह मार्ग महज कुछ सप्ताह में ही टूटने लगा। लोगों ने कहा कि यदि पहली बरसात से पहले ही सड़क का यह हाल है, तो बरसात के बाद हालात और भी खराब हो जाएंगे। अगर समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो यह मार्ग पूरी तरह से टूट सकता है और किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषी ठेकेदार, अभियंता और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र मरम्मत कार्य नहीं शुरू किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ सड़क की नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और जीवन की भी समस्या है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *