:
Breaking News

Hamirpur -: जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने पतारा पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण

top-news

हमीरपुर, 23 जून 2025 (सू0वि0) जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बिजली तथा पानी की समस्याओं का कड़ा रूप अपनाते हुए पावर हाउस पतारा का औचक निरीक्षण किया तथा बिजली पारेशण के कार्यो का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश देतेे हुए 02 दिन में बिजली पतारा फीडर से जोड़ने तथा कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, तथा बिजली तथा पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता को दिए, एवं एस0डी0ओ0 के खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्राचार करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होने कहा कि नागरिकों को बिजली तथा पानी की किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए, समय से कार्य पूरा नही होने पर कडी कार्यवाही की जाएगी

     इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जल संस्थान का निरीक्षण कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से देने के निर्देश संबंधित को दिए।
     इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (सदर) सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, एस0डी0ओ0 विद्युत सहित अन्य अघिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *