:
Breaking News

बलिदान दिवस 23 जून 2025 प्रयास आवश्यकः वन विभाग

top-news






हमीरपुरः श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून 2025 के अवसर पर वन विभाग हमीरपुर के द्वारा कुरारा ब्लाक के अन्तर्गत जखेला ग्राम में मार्कण्डेय ऋषि तपोभूमि स्थान पर आयोजन किया गया। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के एक महान नेता और राष्ट्रवादी थे। उन्होने भारतीय समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने के लिए कई कार्य किए। 23 जून 1953 को उनका बलिदान दिवस है जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर में भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए अपना जीवन अर्पित किया। उनका चरित्र अत्यधित प्रेरणदायक और समर्पित था।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुनील पाठक जी, कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल जी, मण्डल प्रभारी श्री विशेष नायक जी, मण्डल अध्यक्ष श्री मोहन कुशवाहा जी, प्रधान प्रतिनिधि श्री अंकित सिंह जी, क्षेत्रीय बनाधिकारी हमीरपुर श्री डी०एन० पाण्डेय, उप क्षेत्रीय बनाधिकारी हमीरपुर श्री तौहीक खान, जिला परियोजना अधिकारी हमीरपुर नमामि गंगे श्री धीरेन्द्र सिंह, व समस्त स्टाफ एव गणमान्य उपस्थित रहे, इस अवसर पर क्षेत्रीय बनाधिकारी महोदय ने सभी को शुद्ध वायु को पाने के लिए वृक्ष लगाने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय बनाधिकारी महोदय, द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ क्षेत्रीय बनाधिकारी हमीरपुर श्री डीएन पाण्डेय ने बताया कि हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिऐ जिससे प्रथ्वी पर शुद्ध हवा पानी मिल।

आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर व्यक्ति पेड लगायेगा और उसकी देखभाल करेगा ताकि आने वाले समय में आगे की पीढियों को शुद्ध हवा/पानी मिल सके।

इसी कम में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर सन्देश देते क्षेत्रीय बनाधिकारी महोदय, द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, व सीनरी संप्रेम भेट कर सम्मानित किया, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे धीरेन्द्र सिंह द्वारा सभी को जलपान व जल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय वनाधिकारी ने किया।

 

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *