:
Breaking News

Hamirpur UP -: आपराधिक प्रवृत्ति के 03 लोगों को जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिलाबदर।

top-news




 
हमीरपुर, 23 जून 2025 (सू0वि0) जनपद को अपराध मुक्त व भयमुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद के अपराधिक प्रवृत्ति के 03 लोगों पर जिलाधिकारी  घनश्याम मीना ने शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई का क्रम जारी रखा है। 
      इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के आपराधिक किस्म के 03 व्यक्तियों पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओ के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर की कार्रवाई की है। इन ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को देखते हुए जनपद के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
       उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत श्री बीरपाल ऊर्फ वीरपाल पुत्र श्री हरचरन राजपूत, निवासी ग्राम कैंथा थाना राठ, जनपद हमीरपुर,श्री लखन राजपूत पुत्र हरचरन, निवासी ग्राम कैंथा थाना राठ,जनपद हमीरपुर, श्री दृग सिंह ऊर्फ दृगपाल सिंह राजपूत पुत्र श्री बृजपाल , निवासी ग्राम कैंथा थाना राठ,जनपद हमीरपुर, के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है।जिला बदर किए गए इन 03 लोगों को जिलाधिकारी ने 6 माह के लिए जनपद हमीरपुर से निष्कासित किया है तथा आदेश दिए हैं कि निष्कासन की अवधि में वह जनपद हमीरपुर की सीमा में प्रवेश न करें। जनपद से बाहर जहां वह निवास करेगे वहां का पता जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं वहां के थाने को देगे। वहां पर किसी प्रकार शस्त्र या हथियार लेकर नहीं चलेगे। 
        इस आदेश का अनुपालन करने के लिए संबंधित को एक-एक लाख रुपए की दो प्रतिभूतियों एवं इतनी धनराशि का व्यक्तिगत बंधपत्र दाखिल करना होगा। आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संबंधित प्रभारी निरीक्षक को प्रेषित की गयी है।जिलाधिकारी ने इन 03 प्रकरण में पाया कि इन सभी की गतिविधियां समाज के लिए हानिकारक हैं तथा उनकी ख्याति दुःसाहसी एवं समुदाय के लिए खतरनाक प्रवृत्ति की हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *