Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के संरक्षण एवं पुनरोद्धार हेतु गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन
- SADDAM HUSEN Editor in Chief
- 18 Jun, 2025
हमीरपुर/18 जून 2025
जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति हमीरपुर जनपद की जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के संरक्षण एवं पुनरोद्धार हेतु गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागर में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि चंद्रावल नदी की वर्तमान स्थिति, जल प्रवाह क्षेत्र में हो रही सिल्ट की भारी मात्रा में जमा होने तथा इससे नदी के प्रवाह में आई रुकावटों के कारण उत्पन्न समस्याओं से नदी का प्राकृतिक प्रवाह अवरुद्ध हो गया है, जिससे यह नदी धीरे.धीरे अपना अस्तित्व खोती जा रही है। उन्होने कहा कि सभी खनन पट्टा धारकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को उनके सामाजिक दायित्वों की ओर जागरूक करते हुए आग्रह किया कि वे नदी के पुनर्जीवन जैसे पावन कार्य में श्रमदान एवं सहयोग कर अपनी महती भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जनभागीदारी के माध्यम से ही इस महान कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण किया जा सकता है। उन्होने सभी अधिकारियों,खनन पट्टाधारकों, उद्योगों एवं समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की कि वे इस नदी पुनरोद्धार अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दें और सामूहिक प्रयासों से चंद्रावल नदी को पुनः जीवनदायिनी रूप में स्थापित करें।
ज्ञात हो कि चन्द्रावल नदी जनपद में ग्राम गुढ़ा विकास खण्ड मौदहा में प्रवेश करते हुये चमरखन्ना, भवानी, गहबरा, नरायच, छिमौली, मदारपुर, परछा, सिजनौड़ा, पढ़ोरी, टोलामाफ, किसवाही आदि ग्रामों से होते जनपद बांदा के ग्राम शंकरपुर के निकट केन नदी में मिलती है। जनपद हमीरपुर में नदी की कुल लम्बाई 68-00 किमी० है तथा जल संग्रहण क्षेत्र 990 वर्ग कि०मी० है। वर्तमान में इस नदी में कुल 17 चेकडैम निर्मित हैं, लगातार सिल्ट इरोजन के कारण नदी अपना स्वरूप खोती जा रही है। इसलिये इसका पुनरोद्धार किया जाना अति आवश्याक है। नदी के कैचमेंट एरिया में जनपद के 22 ग्राम आते है।
जिलाधिकारी ने चन्द्रावल नदी का पुनरोद्धार के कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्य मनरेगा से नही कराया जाएगा, तथा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान समाजसेविओं,जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी की पहल की प्रसंशा करते हुए अपने अपने सुझाव भी दिए।
इस आवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, खनन पट्टा धारक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, तथा मीडिया के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग द्वारा जारी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







