:
Breaking News

Hamirpur UP -: कस्बा बिवांर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

top-news

घर के आंगन में पड़ा मिला युवक का शव 


लम्बे समय से पड़ा रहने पर फूल चुका था शव

नहीं आई फोरेंसिक टीम ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिवांर(हमीरपुर)–
                    कस्बा बिवांर के मिनीब्लॉक खेल मैदान के बगल में बसी बस्ती के एक घर में सोमवार तड़के युवक का शव घर के आंगन में पड़ा देखा गया।
     कस्बा बिवांर निवासी महेंद्र वर्मा(30)पुत्र गंगाधारिया का शव सोमवार तड़के लगभग छः बजे उसके ही घर के आंगन में पड़ा देखा गया।पड़ोसी के घर की महिला ने छत पर झाड़ू लगाते समय उसे आंगन में पड़ा देखा ,जिसके बाद उसने मुहल्ले वालों को बताया ,जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
       मुहल्ले के लोगों ने बताया कि युवक की शादी लगभग दस साल पहले म0प्र0 के बारीगढ़ की सरिता से हुई थी जिनके एक लगभग आठ साल का पुत्र ,पार्थ है। मृतक अपने पिता का अकेला पुत्र था, तीन बहनें हैं ,तीनों की शादी हो चुकी है।बताया गया मृतक घरों की पेंटिंग-पुट्टी का काम करता था।मृतक का शरीर फूल चुका था और उससे बदबू भी आ रही थी।शव के चारों तरफ खून फैला हुआ था ,सिर के पास बालों का गुच्छा भी पड़ा देखा गया और वहीं शव के पास उसका मोबाइल भी पड़ा मिला है।पुलिस का अंदाजा है मौत लगभग चौबीस घण्टों पहले हुई होगी।मृतक के माता-पिता पत्नी व बच्चे सभी दिल्ली में मजदूरी करते हैं ,जो लगभग दो सप्ताह पहले ही दिल्ली गए थे।पड़ोसियों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था।मृतक के घर के बाहर निकलने वाली नाली से खून बहकर निकला दिखाई देता है।
   मृतक का शव आंगन पर नाली से कुछ दूरी ओर औंधे मुंह पड़ा हुआ था ,जिससे पुलिस का अंदाजा है कि सम्भवतः नशे की हालत में छत से गिरकर मौत हुई होगी।
  बताया गया कि युवक अपने घर के लोगों के साथ अक्सर मारपीट करता था ,जिससे तंग आकर सभी लोग दिल्ली कमाने चले गए थे।
मृतक के मामा मूलचंद ,निवासी खड़ेही लोधन की फौती सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया परिजनों को सूचना दे दी गई है ,जिनके दिल्ली से लौटने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा और परिजनों की मंशा के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
  शव की हालत देख लोगों का कहना था कि फोरेंसिक टीम को आकर जांच करनी चाहिए थी ,पुलिस ने जल्दबाजी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *