कुरारा हमीरपुर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर द्वारा कस्बे के एक गेस्ट हाउस में संकल्प सभा का आयोजन मण्डल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सदर विधायक युवराज सिंह मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मोदी सरकार के आने से अब तक देश में बहुत बदलाव हुए हैं जहां एक ओर देश ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं दूसरी ओर हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतों का भी पुनरुथान हुआ है तथा गांव, गरीब और किसानों के हित में भी अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं किसान सम्मान निधि के साथ साथ कृषि उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि की गई जिससे किसानों की हालत में सुधार आया है।कोरोना के समय से अब तक देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना से रेहड़ी पटरी और छोटे दुकानदारों को बिना गारंटी ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं तो युवाओं के लिए कौशल विकास मिशन और स्किल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजनाऐं भी चलाई जा रही हैं। मेक इन इंडिया के अंतर्गत कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में निवेश हेतु विभिन्न सुविधाएं दी गईं जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़े जिसके फलस्वरूप देश की अर्थ व्यवस्था को गति मिली और आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित भारत बनाने के मार्ग पर बढ़ रहा है ।
सभा में ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कामता कुशवाहा, हरनारायण हिंदू, रामविलास श्रीवास, कार्यक्रम संयोजक विनय भटनागर, दीपक सिंह, अभय यादव, भोला कुशवाह, अखिलेश सिंह गौर, अभिषेक त्रिपाठी, रामबालक प्रजापति, शिवम गुप्ता, दीपक पांडेय, कालका सविता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे सभा का संचालन दिनेश द्विवेदी ने किया।