:
Breaking News

Hamirpur UP -: जे एम ओझा के संरक्षण में "न्यू बुंदेलखंड प्रेस क्लब हमीरपुर" के कार्यकारणी का हुआ गठन ,बृहतकीर्ति मिश्र बनाए गए अध्यक्ष

top-news


जे एम ओझा के संरक्षण में "न्यू बुंदेलखंड प्रेस क्लब हमीरपुर" के कार्यकारणी का हुआ गठन ,बृहतकीर्ति मिश्र बनाए गए अध्यक्ष

उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष जलालुद्दीन चुने गए

हमीरपुर ब्यूरो :–
                           हमीरपुर में "न्यू बुन्देलखण्ड प्रेसक्लब" के कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें बृहद कीर्ति मिश्रा (बाबी मिश्रा) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।कस्बा बिवांर के जगलक्ष्मी सैलिब्रेशन्स गेस्टहाउस में जगमोहन ओझा के संरक्षण में बैठक आहूत की गई ,जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बृहतकीर्ति मिश्र का चुनाव किया गया ,वहीं उपाध्यक्ष सद्दामहुसैन , कोषाध्यक्ष जलालुद्दीन ,संगठन मंत्री शैलेन्द्र कुमार,ऑडिटर रोहित सोनी , महामंत्री सन्तोष कुमार,कानूनी सलाहकार दयाशंकर साहू(राजेश साहू) को बनाया गया। सभी ने एक स्वर में पत्रकारों के हितों की बात की और पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और पत्रकारों के अधिकारों के प्रति एकजुटता दिखाने का प्रण लिया।इस मौके पर संरक्षक जगमोहन ओझा ने कहा कि "न्यू बुन्देलखण्ड प्रेसक्लब" नई ऊंचाइयां छुएगा और पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष बृहतकीर्ति मिश्र ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए तत्पर रहेगा और निष्पक्ष पत्रकारिता कर ,समाज सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार को चौथा स्तम्भ माना जाता है वो हमारे पत्रकारों के साथ खड़े हैं। कहा कि हमारा संगठन जनपद के अन्य संगठनों के साथ मिलकर पत्रकारों की आवाज को हमेशा बुलंद करने का प्रयास करेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिवांर भरत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *