Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Hamirpur UP - हमीरपुर सिटी फॉरेस्ट नगर वन योजना में शामिल

- Mohammad Amir
- 22 Nov, 2024
हमीरपुर ब्यूरो :–
हमीरपुर का इकलौता और बड़ा सिटी फॉरेस्ट, जो 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है, अब एक बार फिर से अपनी रौनक लौटाने की तैयारी में है। इस पार्क का उद्घाटन करीब तीन दशक पहले तत्कालीन राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने किया था।हमीरपुर-जालौन हाईवे पर यमुना और बेतवा नदी के बीच स्थित यह पार्क रखरखाव के अभाव में उजाड़ बन गया। सुनसान इलाके और खराब हालात के चलते यहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ गईं। छेड़खानी और लूटपाट की घटनाओं ने इसे और बदनाम कर दिया। बच्चों के झूले, जानवरों के स्टेचू और अन्य सुविधाएं भी पूरी तरह से खराब हो चुकी थीं।
अब इस सिटी फॉरेस्ट को केंद्र सरकार की नगर वन योजना में शामिल कर लिया गया है। इसे पुनर्विकसित करने के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही धनराशि जारी होगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर पार्क के विकास कार्यों पर काम किया जाएगा
क्या-क्या होगा नया
• बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन क्षेत्र
• फ्लावर जोन और सेल्फी प्वाइंट
• जानवरों के स्टेचू और ओपन जिम
• पार्क के भीतर सड़क और सफाई का प्रबंध
पार्क में बदलाव के बाद स्थानीय लोगों को न केवल एक सुंदर जगह मिलेगी, बल्कि यह पर्यटन का केंद्र भी बन सकता है। अधिकारियों का दावा है कि यह प्रोजेक्ट हमीरपुर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *