:
Breaking News

Hamirpur UP -: खाद लेने के लिए रात में ही लगी लम्बी लाईनें, किसानों ने किया हाईवे जाम

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

खाद लेने के लिए रात में ही लगी लम्बी लाईनें, किसानों ने किया हाईवे जाम



हमीरपुर ब्यूरो- 
                    रबी की फसल बुआई का समय निकलने को है लेकिन सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है जिसके चलते खाद आने की सूचना पर रात से ही खरीद केंद्रों के बाहर लम्बी लाईनें लग गई और लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं खाद नहीं मिलती देख एक बार फिर से किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने नेशनल हाईवे जाम करने के साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।


  बुधवार को सुबह कस्बे के पीसीएफ केंद्र और सहकारी क्रय विक्रय समिति में खाद लेने पहुंचे किसानों की लम्बी लम्बी लाईनें लग गई इतना ही नहीं जहां महिला किसानों ने चूल्हा चौका छोडकर लाईनें लगाईं तो वहीं छात्र भी कापी किताबें लिए लाईनों में लगे देखे गए।किसानों को खाद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने पीसीएफ खरीद केंद्र के बाहर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते कानपुर सागर हाईवे पर लम्बा जाम लग गया‌ जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।नेशनल हाईवे जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को खाद मिलने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवा दिया। गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बीते दिनों कई बार खाद में गड़बड़ी एवं खाद की किल्लत को लेकर किसान हाईवे जामकर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है और पीसीएस केंद्र प्रभारी पर कोई असर नहीं हो रहा है। जो कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा करता है।जबकि बीते दिनों जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने भी किसानों को टोकन के माध्यम से खाद देने की बात कही थी।लेकिन सुबह से ही केंद्र में अव्यवस्था फैल गई।इतना ही नहीं कुछ किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जितनी खाद की जरूरत है उतनी खाद नहीं मिल रही है और जो खाद मिल रही है उसके बाद भी उन्हें ब्लैक से खाद लेना पड़ रही है।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *