:
Breaking News

Hamirpur UP -: दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद मृतिका की मां को जान से मारने की धमकी

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर ब्यूरो- 

                    थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गौरी कला निवासी एक महिला ने दहेज को लेकर ससुरालीजनो द्वारा पुत्री को मार डालने के खिलाफ थाना मझगवा जनपद हमीरपुर में तीन के खिलाफ मुकद‌मा दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि अब आरोपी मुकद‌मा वापस लेने की धमकी दे रहे है जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है।पीड़ित महिला ने एस0पी0 से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। थाना जसपुरा जनपद बांदा के ग्राम गौरी कला निवासी सुधा सिंह पत्नी स्व० धंजयसिंह ने बताया कि उसकी पुत्री श्वेता सिंह का विवाह 8 मई 2023 को ग्राम मलेहटा थाना मझगवां निवासी शिवम सिंह पुत्र राजू सिंह के साथ घूमधाम से सम्पन्न हुआ था हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराली पक्ष के पति शिवम सिंह ननद राखी, ससुर राजू सिंह दहेज कम देने को लेकर मेरी पुत्री को मारपीटकर प्रताड़ित करते रहे। 28 अक्तूबर 2024 की रात को तीनों ने मिलकर पुत्री श्वेता के साथ मारपीट कर उसे फाँसी पर लटका दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी। सूचना पाकर ग्राम मलेहटा पहुंची थी और थाना मझगंवा जनपद हमीरपुर में दहेज लोभी पति शिवम सिंह, ननद राखी व ससुर राजू सिंह के खिलाफ मुकद‌मा दर्ज कराया था पुलिस ने धारा 85,80(2) और धारा 3,4 दहेज प्रतिशोध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मृतिका की माँ सुधा सिंह ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी अब मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बना रहे हैं। और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मरवाने की धमकी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को दिये प्रार्थना पत्र में सुधा सिंह ने आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *