:
Breaking News

Hamirpur (UP) -बिवांर थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,एक युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर - बिवांर थाना क्षेत्र में अभिनव प्रज्ञा डिग्री कॉलेज लोदीपुर निवादा के पास मोटरसाइकिल व ट्रक की टक्कर हो गई हैं। जिसमें मोटरसाइकिल सवार मोनू सिंह पुत्र बोनी सिंह उर्फ शशिराज सिंह (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी ललपुरा थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर तथा आकांक्षा सिंह पुत्री राजेश सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी गहरौली थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये है जिसे स्थानीय लोगो द्वारा उपचार हेतु तत्काल सीएचसी छानी भेजा गया। जहां डाक्टरों द्वारा मोनू सिंह पुत्र बोनी सिंह उर्फ शशिराज सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची बिवार पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है। मृतक और घायल दोनों के परिवारजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *