:
Breaking News

Hamirpur (UP)- मीटर रीडर्स को नौकरी जाने का सताने लगा भय,सौंपा ज्ञापन

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग से मिलकर इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटर लगाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाना है जिसके चलते मीटर रीडिंग का काम कर रहे मीटर रीडर्स को अपनी नौकरी जाने का भय सताने लगा है जिसके चलते मीटर रीडर्स ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
    जिले के सैकड़ों मीटर रीडर्स ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है ऐसे में प्रदेश में लाखों मीटर रीडर्स बेरोजगार हो जाएंगे इतना ही नहीं जहां प्रदेश में बेरोजगारी बढेगी तो वहीं इनके परिवार के लाखों आश्रित सदस्यों की स्थिति भी खराब हो सकती है।साथ ही बताया कि क्या सरकार ने इन्हें विभाग में समायोजित करने का प्लान तैयार किया है या इन्हें इनके हाल में मरने के लिए छोड़ दिया जाएगा।इस दौरान सुनील कुमार, दीपक, मुकेश कुमार,जाकिर हुसैन, अंकित अवस्थी सहित सैकड़ों मीटर रीडर मौजूद रहे।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *