:
Breaking News

Hamirpur (UP)-हादसे को दावत दे रहे सड़को मे घूम रहे अन्ना गौवंश

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर -: कस्बा सुमेरपुर मे अन्ना गौ वंश का झुंड के चहल कदमी से किसानो के साथ साथ यात्री भी परेशान है इस खबर को कई बार प्रकाशित करने के बाद जिला अधिकारी ने संज्ञान लिया और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा और अन्ना जानवरो को संरक्षित करने को कड़े निर्देश भी दिये गये थे। मगर नगर पंचायत प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है।बाकी अन्ना गौ वंश की दशा जस की तस बनी हुई है। शाम होते ही राज्य मार्ग बांदा पैलानी मे अन्ना जानवरो का झुंड ठडेश्वरी अश्राम के समाने,लक्ष्मी बाई तिराहा,कमलेश तिराहा, रेलवे क्रासिंग,छोटी बाजार व धमेश्वर बाबा परम हंस इंटर कालेज के पास,तपो भूमि चौराहा मे सैकड़ो अन्ना जानवर झुंड बना कर खड़े रहते है जब कि कुछ स्थानो पर अन्ना गौ वंश बीच सड़क मे खड़े नजर आते है जिससे आने जाने वाले वाहनो की टक्कर से दुघर्टना भी होती है कभी किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है।मगर इन अन्ना जानवरो को अभी तक पूर्ण रूप से  संरक्षित नही किया गया है कस्बे के किसानो का आरोप है कि जब तक इन अन्ना जानवरो को सही ढंग से संरक्षित न किया जायेगा तब तक ये बेसहारा अन्ना जानवर ऐसे ही मारी ढकेली घूमते फिरते रहेगे क्यो कि नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि कान्हा पशु आश्रय केन्द्र मे जीतनी क्षमता है उससे अधिक जानवर वहा पर है दूसरी ओर लोगो का आरोप है कि सुबह शाम सिर्फ नगर पंचायत के कर्मी खाना पूर्ति के लिये हाथ मे डंडा लेकर घूमते फिरते रहते है कि अन्ना जानवर सड़क किनारे घूमते न मिले और अगर कहीं भी अन्ना जानवरो का झुंड मिल भी जाता है तो उन्हे खदेड कर इधर उधर कर दिया जाता है ।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *