:
Breaking News

Hamirpur (UP)-संदिग्ध परिस्थितियों में पशुबाड़ा के अंदर लटका मिला वृद्ध का शव ,पुत्र ने जताई हत्या की आशंका

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर-बिवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गाँव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध दशरथ वर्मा पुत्र शोभा का उसी के पशुबाड़ा में संदिग्ध अवस्था में शव लटका मिला।शव खपरैल की धन्नी से रस्सी के सहारे लटका मिला जिसे मृतक के बड़े पुत्र भीम वर्मा ने देखा।पुत्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह ने मृतक के चार पुत्र और चार पुत्रियाँ बताए , जिनमें से बड़े पुत्र की शादी हुई थी और दूसरे नम्बर के पुत्र प्रकाश अम्बेडकर ने प्रेम विवाह किया था जो पेशे से वकील बताया गया।दो पुत्र व एक पुत्री अविवाहित बताए गए।वहीं घटना की तहरीर मृतक के दूसरे नम्बर के पुत्र प्रकाश अम्बेडकर ने पुलिस को दी जिसमें उसमें हत्या की आशंका जताई है।वहीं पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है।बताते चलें कि मृतक पोस्टमैन रहा था और 65 साल पूरे होने से दस दिन पहले उसने अपना कार्यभार दूसरे व्यक्ति को दे दिया था।यह भी बताया गया कि चार पंचवर्षीय पहले आरक्षित सीट पर मृतक की पत्नी ग्रामप्रधान रह चुकी है।पुत्र ने किसी रंजिश होने से इनकार किया है ,बताया कि पिता रोजाना की तरह तड़के चार बजे पशुबाड़ा में जानवरों की सानी करने गए थे ,लेकिन कुछ जानवरों के सामने सानी पड़ी मिली पूरी सानी भी नहीं की थी और डलिया भी वहीं पड़ी थी ,दरवाजा खुला था लेकिन उन्हें खपरैल की धन्नी से लटका पाया गया।वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई नए तथ्य मिल सकते हैं।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *