:
Breaking News

Hamirpur -: खण्डेह गांव में बच्चों के विवाद में महिला को पीटा, वीडियो वायरल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

हमीरपुर।गुरुवार से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को कुछ महिलाएं बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही हैं वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के खण्डेह ग्राम का बताया जा रहा है। मौदहा कोतवाली पुलिस को एक महिला ने तहरीर के साथ एक वीडियो दिया है। जिसमें उसके साथ हुई मारपीट का विवरण है। पीड़ित महिला ने बताया कि बच्चों के विवाद के कारण पड़ोसी महिलाओं ने उसे बेरहमी से पीटा। अगर उसके पति और बेटे समय पर नहीं पहुंचते तो उसकी जान भी जा सकती थी।हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

   पीड़ित महिला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव की निवासी हैं। 18 सितंबर को पड़ोस के बच्चे उनके दरवाजे पर कूड़ा फैला रहे थे, जिसे रोकने पर पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया। किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी कारेलाल, उसकी पत्नी आशा, और बेटी सपना ने उसे जमीन पर गिरा कर बेरहमी से मारा पीटा है। इस दौरान उसका मंगलसूत्र भी गिर गया है जिसे आशा उठा ले गई।
पीड़ित ने बताया अगर मौके पर मेरे पति और बेटा नहीं आते, तो यह लोग मुझे जान से मार देते। इस मामले में पुलिस ने कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ करके जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।जबकि कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि पीड़ित पक्ष को कोतवाली बुलाया गया है अगर वह कोतवाली आते हैं तो मेडिकल करा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *