:
Breaking News

हमीरपुर यूपी -: पाटनपुर में लकड़बग्घों का हमला,पशुबाड़े में घुसकर 25 भेड़ों को मारा,12 भेड़ों के बच्चे लापता, दहशत का माहौल

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

जंगली जानवरों ( लकड़बग्घों) ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर हमला कर दो दर्जन से अधिक भेडों को मौत के घाट उतारा,1 दर्जन के आसपास भेडों के बच्चे लापता हुए




उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जंगली जानवरों ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर जानलेवा हमला करके लगभग दो दर्जन भेडों को मौत के घाट उतार दिया है.. जबकि भेडों के एक दर्जन बच्चे भी लापता हुए हैं...इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव मे फैली तैसे ही पूरे गांव में हडकंप मच गया...यहां के डरे सहमे लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पडताल शुरू की...।।

 दरअसल यह पूरा मामला बिवांर थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव का है...यहां गांव निवासी लल्ला पाल हर रोज की तरह अपनी भेडों को पशुबाडे में बांधकर अपने घर चला गया था...तभी शनिवार की देर रात  जंगली जानवरों ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर हमला कर दिया... और खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन भेडों को मौत के घाट उतार दिया.... बताया जाता है कि खूंखार जानवरों ने भेडों के गर्भ से निकाल कर उनके बच्चों को भी अपना निवाला बनाया है...जब सुबह लल्ला पाल अपने पशुबाडे पहुंचा तब वहां यह सब देखकर उसके होश उड गए...उसने देखा की एक दर्जन के आसपास भेडों के छोटे छोटे बच्चे भी लापता हैं...इसी बीच घटना की जानकारी गांव में फैली तब गांव के लोग इकट्ठा हुए और फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई...स्थानीय पुलिस वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल की...बिवांर थाने के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया की ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह पुलिस टीम व वनविभाग  के अधिकारियों साथ मौके पर पहुंचे थे...जांच पडताल में ऐसा सामने आया है कि जंगली आदमखोर सियारों ने इस घटना को अंजाम दिया है...फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने सभी भेडों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...।।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *