Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
हमीरपुर यूपी -: यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर खतरें के निशान के पास, प्रशासन अलर्ट

- Mohammad Amir
- 13 Sep, 2024
हमीरपुर यूपी-विगत दिनों में हुई वर्षा तथा सम्बन्धित बांधों से छोड़े गये पानी के कारण जनपद हमीरपुर में यमुना तथा बेतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, उक्त के दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रबन्धन योजना तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है तथा इसके लिए चिन्हित बाढ़ राहत चौकियों एवं राहत कैम्पों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नाव की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ नाविकों एव गोताखोरों की व्यवस्था की गई है, यमुना तथा बेंतवा नदियों के समीप के ग्रामों के सभी ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । उक्त के दृष्टिगत समस्त अधिकारी बाढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील है एवं सतत निगरानी बनाये हुये है ।
बाढ़ प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त तैयारीयां पूर्ण कर ली गयी है । बाढ़ राहत कंट्रोल रूम जिलाधिकारी कार्यालय, हमीरपुर का नम्बर – 05282-225662, मो0 9454416001 है ।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)
हमीरपुर ।
मो0- 9454417604
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *