Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
हमीरपुर यूपी -: बिवांर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर बारिश से कच्चे मकान गिरे,कई लोग हुए घायल
.jpeg)
- Mohammad Amir
- 13 Sep, 2024
Hamirpur-बिवांर थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात निवादा के राकेश कुमार उर्फ रामविलास पुत्र छक्कीलाल का रिहायशी मकान अचानक भरभराकर ढह गया।घर के सभी सदस्य उस समय सो रहे थे घर गिरने की आवाज सुनकर सभी जागे और एक दूसरे को तलाशने ने लगे।सभी ने एक दूसरे को सुक्षित देख राहत की सांस ली फिर घर का मलबा हटाना और सामान निकालना शुरू किया।गृहस्वामी ने बताया कि घर के मलबे में गृहस्थी का सारा सामान और कोटा का कुछ राशन बर्बाद हो गया है ,बताया कि उसकी पत्नी उमा देवी को सरकारी कोटा(राशन की दुकान)आवंटित है।बता दें कि बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचा है और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।घटना की सूचनस मिलने लेखपाल रमेश कुमार ने मौका मुआयना किया ,जिसमें सवा लाख के नुकसान का अनुमान लगाया।लेखपाल ने बताया कि रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी को दी जाएगी।
वहीं बीते दो तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से सरीला तहसील क्षेत्र में गुरुवार रात एक मकान भर-भराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर एक महिला घायल हो गई है। पीड़िता ने बताया की उसके पास कच्चा मकान था। अब उसके पास रहने का समस्या खड़ी हो गई है। मामले में तहसीलदार ने मदद की बात कही है।
जानकारी के अनुसार सरीला तहसील क्षेत्र के बंगरा गांव में बीती रात हरिश्चंद्र तिवारी का कच्चा मकान भर-भराकर गिरा है। जिसमें उसकी बहू दब कर घायल हुई है। मकान गिरने से कुछ मिनट पहले ही हरिश्चंद्र तिवारी की तीन वर्षीय नातिन को घर से निकाल लिया गया था। लेकिन 28 वर्षीय बहू वर्षा मकान के मलबे में दबकर घायल हो गई। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया की 11 बजे रात में उनके मकान की छत कच्ची थी, इसी वजह से गिर गई। उनके पास यही कच्चा मकान है। अब उनके सामने सिर छिपाने की समस्या है। इस मामले में सरीला तहसीलदार रवींद्र पाल ने बताया की नियमानुसार मदद की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *