Breaking News
Hamirpur UP -: मुस्करा ब्लाक के सिवनी गांव में बाढ़ और भारी बारिश के बावजूद 167 मजदूरों ने की मजदूरी
Hamirpur UP -: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
सुमेरपुर तीजा महोत्सव में पेयजल का रहा संकट, बिना पानी के खड़े रहे टैंकर
- Mohammad Amir
- 08 Sep, 2024
सुमेरपुर तीजा महोत्सव में पेयजल का रहा संकट, बिना पानी के खड़े रहे टैंकर
हमीरपुर यूपी -: सुमेरपुर भीषण गर्मी के समय तीज महोत्सव देखने आए लोगो की प्यास बुझाने में जिम्मेदार लोग असफल नजर आए क्यों कि यदि एक बार कोई पानी का टैंकर खाली हो गया तो फिर वह खाली ही खड़ा रहा और लोग पेयजल के लिए उधर उधर भटकते नजर आए।
जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाली जनता को पेयजल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिम्मेदार लोगो द्वारा पानी से भरे टैंकर भी खड़े किए गए थे, किंतु भीड़ इतनी थी कि टैंकर बीच में ही खाली हो गए, इसके बाद उन्हें कोई देखने तक नहीं गया की टैंकर भरा है या खाली है, कार्यक्रम देखने आए ग्रामीण हरीराम, मोहन, स्वामी दीन, राजाराम आदि ने बताया कि त्रिवेदी मैदान में खाली खड़ा टैंकर यही संकेत दे रहा था, इसी तरह रामलीला मैदान में कार्यक्रम सुनने आए लोगो की प्यास बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी
आल्हा सुनने आए ग्रामीण सुंदरलाल, महेंद्र, अश्वनी आदि ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों सहित परिचित लोगो को पानी पिलाया जा रहा था दर्शक पानी के लिए इधर उधर भटक रहे थे, उनकी ओर किसी का ध्यान नहीं था, यदि यहां पानी का एक टैंकर खड़ा होता तो जनता को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर न भटकना पड़ता।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







