:
Breaking News

राठ में हुए प्रोपर्टी फ्रॉड मामले में शासन के संज्ञान के बाद स्थानीय पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

राठ में हुए प्रोपर्टी फ्रॉड मामले में शासन के संज्ञान के बाद स्थानीय पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज



हमीरपुर - राठ कस्बा निवासी जगत सिंह के साथ जमीन के नाम पर फ्रॉड कर लाखो की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आदेश ग्रह सचिव ने एस पी हमीरपुर को दिया है 
राठ कस्बे में काफी दिनों से प्रोपर्टी के नाम पर बिना रजिस्टर्ड ऑफिस खोलकर नटवरलाल गैंग के सदस्यों द्वारा भोले भाले लोगो को जमीन दिखाकर ग्राहकों को रजिस्ट्री न कर लाखो रुपए की धोखाधड़ी का खेल आए दिन होता रहता है
इसी प्रकार राठ निवासी जगत सिंह लोधी ने बताया कि अफरोज मास्टर,ब्रजलाल,याकूब,शाहरुख,रफीक, मुस्ताक आदि लोगो ने मिलकर उससे प्लॉट बिक्री के नाम पर लाखों रुपए ले लिए थे जब पीड़ित ने रजिस्ट्री को कहा तो उक्त लोगो ने न रजिस्ट्री कराई न पैसे वापस किए पीड़ित द्वारा थाना राठ सहित अपर पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की  लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से नाराज़ पीड़ित जगत सिंह ने लखनऊ जाकर ग्रह सचिव से राठ नगर में प्रोपर्टी गिरोह बनाकर धोखाधड़ी कर रहे संगठित गिरोह की शिकायत की थी मामले में शासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद ग्रह सचिव द्वारा जगत सिंह मामले में हुई धोखाधड़ी पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को कार्यवाही के लिए पत्र जारी कर दिया गया  और पत्र में कहा गया कि आवश्यक कार्यवाही कर शासन को भी जगत सिंह मामले में क्रत कार्यवाही से  शासन को भी अवगत कराया जाए शासन द्वारा पत्र जारी होने के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रोपर्टी मामले में ठगी करने का गोरखधंधा करने वाले प्रॉपर्टी मामलों में काम करने वाले कई नटवरलाल गिरोहों में खलबली मच  गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि कई लोगो पर मुकदमा दर्ज होने के बाद क्या नगर में प्रोपर्टी में आए दिन होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगती है या कुछ दिनों बाद नटवरलाल गिरोह फिर संक्रिय होकर पुनः अपने काम में लग जाएंगे

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DTHCOhenbGumVzd

vkLxShJf

DTHCOhenbGumVzd

vkLxShJf