:
Breaking News

हमीरपुर (यूपी)-: आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहा की मौत ,तीन घायल ,पांच बकरियां भी मरीं

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहा की मौत ,तीन घायल ,पांच बकरियां भी मरीं




बिवांर (हमीरपुर)–
                            थाना क्षेत्र के सायर गाँव में बुधवार शाम पाँच बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई और दो अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पाँच बकरियों की भी मौत हो गई।बताया गया कि चारों चरवाहे हेलपुर मौजा में अपने जानवर चरा रहे थे उसी दौरान शाम लगभग पांच बजे अचानक तेज कड़क के साथ बिजली गिरी और एक साथ बैठे टीनों लोगों में से एक चरवाहे ब्रम्हप्रकाश कुशवाहा(58)पुत्र स्व0 धर्मदास की मौके पर मौत हो गई जबकि अशोक कुमार उर्फ भूरा अनुरागी ( 40)पुत्र प्रभूदयाल व बलवंत(28) रामरतन मौर्य और सहदेव यादव (72) दिबिया गंभीर रूप से घायल हो गए भीं पास में चर रहीं पाँच बकरियों की भी मौत हो गई तीन घायल हैं।मृतक के बड़े पुत्र रेवत ने बताया कि वे दो भाई व तीन बहनें हैं।छोटे भाई भूपेन्द्र और सबसे छोटी बहन रागिनी (20)की शादी नहीं हुई है।बताया कि उसके पिता के मात्र 8 बीघे कृषि भूमि है जिसमें 67 हजार का किसान क्रेडिट बना हुआ है।बताया कि खेती और जानवरों से ही घर का भरण पोषण होता है लेकिन पिता की आकस्मिक मौत से घर की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गईं हैं। घर के मुखिया की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।भीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,साथ ही सायर लेखपाल कैलाशचन्द भी मौके पर पहुँच गए ,जिन्होंने कहा कि संबंधित प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है ,जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।

https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *