Breaking News
Hamirpur UP -:गणेश सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के जिला संयोजक बनाए गए
Hamirpur UP -खाद की कमी से किसानों में हाहाकार, लंबी लाइनों में इंतजार के बावजूद खाली हाथ लौटे किसान
Banda -: केन जल आरती में दीपकों से जगमगाता रहा घाट,भव्य दीपोत्सव का हुआ आयोजन

- Mohammad Amir
- 31 Oct, 2024
रिपोर्ट - यूसुफ खान बांदा
बांदा - मंगलवार की शाम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बांदा केन नदी आरती स्थल में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। धनतेरस एवं दीपावली के शुभ पर्व के अंतर्गत केन जल आरती स्थल पर पूरे घाट पर सैकड़ों की संख्या में दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रभागीय वन अधिकारी (डी एफ ओ) अरविंद कुमार उपस्थित रहे। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मालती बासू और प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद कुमार ने अपने हाथों से दीप प्रज्ज्वलित किया एवं के मां गंगा की जलधारा में अर्पित किया साथ ही मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता रखी। इस दौरान मॉडल/एक्ट्रेस/डिजाइनर नेहा कश्यप भी केन जल आरती में मुख्य रूप से उपस्थित रही और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। डीएफओ बांदा अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज धनतेरस के उपलक्ष्य पर साथ ही दीपावली का भी पर्व है जिसके अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति, जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है, उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ तथा मिल जुलकर खुशियां बांटकर मनाएं एवं जो प्राकृतिक संपदा हम सबको प्राप्त है उन सबका भी हम सबको विशेष खयाल रखना है इसलिए सभी लोग आनंदपूर्वक धनतेरस एवं दीपावली पर्व को खुशियों से मनाए एवं प्रकृति की सुरक्षा भी करें जोकि हम सबके लिए अत्यंत आवश्यक है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *